Delhi Police arrested Daati Maharaj, an accused in Delhi's Shanidham temple, for breaking the lockdown rules. However, he later got bail. Daati Maharaj is accused of flaunting the social distancing standards by mobilizing the temple. Some videos and pictures were revealed in which Daati Maharaj was seen doing prayers at Shani Dev temple with some devotees.
लॉकडाउन के नियमों के तोड़ने के आरोप में दिल्ली के शनिधाम मंदिर में के कर्ताधर्ता दाती महाराज को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई है. दाती महराज पर मंदिर में भीड़ जुटाकर सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों की धज्जियां उड़ाने का आरोप है। कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें शनिदेव मंदिर में दाती महाराज कुछ भक्तों के साथ पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए थे.
#Lockdown #DaatiMaharaj #DelhiPolice